मीडिया जगत से एक और खबर सामने आई है। जाने-माने पत्रकार रजनीश पांडेय ने भारत एक्सप्रेस चैनल से विदा लेकर अब इंडिया वाइस (India Voice) में अपनी नई पारी की शुरुआत की है।
भारत एक्सप्रेस में उन्होंने लंबे समय तक अपनी सेवाएं दीं और संपादकीय टीम का अहम हिस्सा रहे। उनकी पत्रकारिता का अंदाज़ संतुलित, ज़मीनी और तथ्यों पर आधारित माना जाता है। रजनीश ने राजनीति, समाज और विकास से जुड़ी खबरों पर बेबाक रिपोर्टिंग की है।
मिली जानकारी के अनुसार, रजनीश पांडेय इंडिया वाइस में बतौर वरिष्ठ पद (designation अभी औपचारिक रूप से घोषित नहीं किया गया है) अपनी भूमिका संभालेंगे। माना जा रहा है कि उनकी नियुक्ति से चैनल के कंटेंट और फील्ड रिपोर्टिंग में मजबूती आएगी।
मीडिया इंडस्ट्री में उनके स्थानांतरण को लेकर चर्चा तेज़ है। सहकर्मियों ने उन्हें नई पारी की शुभकामनाएं दी हैं और कहा कि रजनीश हमेशा अपने प्रोफेशनल रवैये और पत्रकारिता के प्रति ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं।
भारत एक्सप्रेस से लेकर इंडिया वाइस तक का यह सफर रजनीश पांडेय के करियर का एक नया अध्याय है, जो उनके अनुभव और समर्पण को नई दिशा देने वाला साबित हो सकता है।
आपकी कोई भी बात, देश में पत्रकारों से सम्बंधित खबर, सूचनाएं, किसी भी खबर पर अपना पक्ष, अगर कोई लीगल नोटिस है मेल के जरिए भेजे bhadas2medias@gmail.com
नोट – अगर आपके फोन में लिंक ना खुले तो इस नंबर 9411111862 को सेव कर ले लिंक खुल जाएगा इसलिए बताया जा रहा है कि कुछ पत्रकार भाईयों की शिकायत है कि लिंक नहीं खुल रहा है
