
पंकज कपाही ने न्यूज18 पंजाब को कहा अलविदा, अब लिविंग इंडिया में संभालेंगे पॉलिटिकल एडिटर की जिम्मेदारी
चंडीगढ़। पिछले कई वर्षों से न्यूज़18 पंजाब में बतौर स्टाफर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रहे पंकज कपाही ने अब एक नई पारी की शुरुआत कर ली है। पंकज कपाही ने न्यूज़18 को अलविदा कहते हुए लिविंग इंडिया में बतौर पॉलिटिकल एडिटर अपनी नई जिम्मेदारी संभाल ली है।
सूत्रों के मुताबिक, पंकज कपाही के इस फैसले के पीछे एक पुरानी पेशेवर साझेदारी भी रही है। दरअसल, दिनेश शर्मा, जिन्होंने हाल ही में लिविंग इंडिया जॉइन किया था, और पंकज कपाही पहले भी Zee पंजाब, हरियाणा, हिमाचल में साथ काम कर चुके हैं। पुराने अनुभव और तालमेल को देखते हुए अब दोनों एक बार फिर लिविंग इंडिया में साथ नजर आएंगे।
पंकज कपाही की इस नई पारी के लिए मीडिया जगत और उनके सहयोगियों की ओर से ढेरों शुभकामनाएं दी जा रही हैं। उम्मीद की जा रही है कि वे अपने अनुभव और राजनीतिक समझ से लिविंग इंडिया के कंटेंट को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।
लिविंग इंडिया परिवार में उनका स्वागत करते हुए सभी ने उन्हें उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।