
मिहिर रंजन ने ‘भारत एक्सप्रेस’ के साथ शुरू की नई पारी, बने मैनेजिंग एडिटर
वरिष्ठ पत्रकार मिहिर रंजन ने देश के प्रमुख न्यूज़ नेटवर्क्स में से एक भारत एक्सप्रेस (Bharat Express) के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत की है। उन्होंने यहां बतौर मैनेजिंग एडिटर पदभार संभाला है। इस भूमिका में वह चैनल की संपादकीय रणनीति तय करने के साथ-साथ आउटपुट संचालन का नेतृत्व करेंगे।
मिहिर रंजन इससे पहले हिंदी न्यूज़ चैनल इंडिया डेली लाइव (India Daily Live) से जुड़े थे, जहां वह मैनेजिंग एडिटर के रूप में चैनल की सभी डिजिटल संपत्तियों की जिम्मेदारी निभा रहे थे। इसके साथ ही वह टीवी चैनल के लिए कंसल्टिंग एडिटर के तौर पर भी सलाह दे रहे थे।
इंडिया डेली लाइव से पहले मिहिर एबीपी न्यूज़ (ABP News) की टीम का हिस्सा थे। मई 2020 में उन्होंने एबीपी में बतौर आउटपुट हेड जॉइन किया था और तकरीबन दो साल तक एसोसिएट वाइस प्रेज़िडेंट पद तक की जिम्मेदारी निभाई। इसके बाद उन्होंने IIM इंदौर से डिजिटल मीडिया का एक कोर्स करने के लिए एबीपी से विदा ली।
अपने करियर में मिहिर ने कई बड़े मीडिया संस्थानों में अहम भूमिकाएं निभाई हैं। एबीपी न्यूज़ से पहले वह रिपब्लिक भारत (Republic Bharat) में आउटपुट एडिटर थे और रिपब्लिक टीवी की लॉन्चिंग टीम का भी हिस्सा रहे। इससे पहले वह टीवी टुडे नेटवर्क (TV Today Network) में भी करीब 13-14 साल तक सक्रिय रहे और कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में योगदान दिया।
अपने करियर की शुरुआत में मिहिर ने लगभग पांच साल तक प्रतिष्ठित न्यूज़ एजेंसी यूएनआई (UNI) में भी काम किया, जहाँ उन्होंने ढाई साल लखनऊ और ढाई साल दिल्ली में बतौर रिपोर्टर और डेस्क पर जिम्मेदारी संभाली।
मूल रूप से बिहार के रहने वाले मिहिर रंजन ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक किया है। इसके बाद उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC) से पत्रकारिता की पढ़ाई की और डिफेंस करेस्पॉन्डेंट का विशेष कोर्स भी पूरा किया।
मीडिया जगत में मिहिर रंजन का यह नया कदम उनके अब तक के समृद्ध अनुभव और विशिष्ट संपादकीय दृष्टिकोण को और आगे ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव माना जा रहा है।