नई दिल्ली। मीडिया जगत से जुड़ी बड़ी ख़बर सामने आई है। कपिल बहल ने अब न्यूज़24 डिजिटल की टीम में एंट्री ले ली है। डिजिटल प्लेटफॉर्म के बढ़ते प्रभाव और ऑनलाइन न्यूज़ खपत के बदलते स्वरूप को देखते हुए, कपिल की यह एंट्री चैनल के डिजिटल विंग के लिए अहम मानी जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, कपिल बहल को कंटेंट स्ट्रेटजी और एडिटोरियल लीडरशिप से जुड़ी अहम ज़िम्मेदारी दी गई है। वे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर न्यूज़24 की मौजूदगी को मज़बूत करने और नए फॉर्मैट्स में दर्शकों तक पहुंच बढ़ाने पर काम करेंगे।
कपिल बहल पत्रकारिता की दुनिया में कोई नया नाम नहीं हैं। इससे पहले वे कई नामी मीडिया हाउसों में अपनी भूमिका निभा चुके हैं और डिजिटल कंटेंट, वीडियो जर्नलिज़्म और सोशल मीडिया रणनीति में उनकी पकड़ मज़बूत मानी जाती है।
न्यूज़24 ग्रुप में उनकी नियुक्ति को लेकर चैनल के अंदर भी उत्साह देखा जा रहा है। मीडिया विश्लेषकों का कहना है कि कपिल की एंट्री से न्यूज़24 डिजिटल के कंटेंट में नएपन, सटीकता और एनालिटिकल दृष्टिकोण का समावेश होगा।
न्यूज़24 डिजिटल, देश के प्रमुख डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स में से एक है, जो राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, मनोरंजन, खेल और राजनीतिक खबरों को ऑनलाइन पाठकों तक तेज़ी से पहुंचाने के लिए जाना जाता है।
कपिल बहल की एंट्री से अब उम्मीद है कि प्लेटफॉर्म डिजिटल युग की प्रतिस्पर्धा में और मज़बूती से खड़ा होगा, और दर्शकों को मिलेगा “न्यूज़24 का डिजिटल अवतार” – और भी तेज़, और भी स्मार्ट।
आपकी कोई भी बात, देश में पत्रकारों से सम्बंधित खबर, सूचनाएं, किसी भी खबर पर अपना पक्ष, अगर कोई लीगल नोटिस है मेल के जरिए भेजे bhadas2medias@gmail.com
नोट – अगर आपके फोन में लिंक ना खुले तो इस नंबर 9411111862 को सेव कर ले लिंक खुल जाएगा इसलिए बताया जा रहा है कि कुछ पत्रकार भाईयों की शिकायत है कि लिंक नहीं खुल रहा है
