आज देहरादून में पत्रकार प्रेस परिषद के बैनर तले स्थित 68 माजरा देहरादून नियर होटल सुंदर पैलेस के ऑपोजिट पत्रकार प्रेस परिषद के ऑफिस में इकाई की बॉडी का गठन किया गया जिसमें मुख्य तौर पर प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड ऋषभ मिश्रा आजाद व सूचना इंडिया चैनल के उत्तराखंड उत्तर प्रदेश स्पेशल रिपोर्ट शादाब अली व पत्रकार प्रेस परिषद यूनियन प्रदेश सचिव, वीर सिंह चौहान पत्रकार प्रेस परिषद यूनियन महामंत्री, विनोद नेगी सदस्य, रवि राज ठाकुर सदस्य, आफताब अली सदस्य, तरन्नुम, आजाद, अब्दुल वहाब को बनाया गया, सभी सदस्य गणों वह पदाधिकारी गणों को पत्रकार प्रेस परिषद का आई कार्ड पहनकर, इंश्योरेंस बॉन्ड और वाहन स्टीकर देकर संगठन और अधिक मजबूत बनाने की बात कही मुख्य तौर पर मौजूद उत्तर प्रदेश उत्तराखंड प्रभारी ऋषभ मिश्र आजाद ने कहा कि आए दिन हो रहे पत्रकारों पर हो रहे जानलेवा हमले व अत्याचारों के खिलाफ हमें एकजुट होकर सभी पत्रकारों के लिए एक उचित रणनीति तैयार करनी होगी सरकार की तरफ से अनेकों सुविधाएं मोहिया होने के बाद भी लाभार्थी पत्रकारों तक लाभ नहीं पहुंचता सभी पोर्टल चैनल वह साप्ताहिक की दैनिक अखबार के सभी कार्यरत पत्रकारों को हो रही आज सुविधाओं के लिए यह संगठन हमेशा तत्पर रहता है और अब देहरादून में भी इस संगठन का अपना एक र्चस्व होगा और यह संगठन हमेशा आप सभी पत्रकारों के हितों के लिए तत्पर रहेगा मीटिंग के आयोजन में मौजूद रहने वालों मे शादाब अली, वीर सिंह चौहान तरन्नुम, विनोद नेगी रवि कुमार ठाकुर आजाद अली, आफताब अली, अब्दुल वहाब, आदि पत्रकार सदस्य मौजूद रहे
var /*674867468*/