
प्रेस क्लब में किया हिंदी पत्रकारिता दिवस समारोह का आयोजन
नई दिल्ली, 30 मई 2025 — हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को राजधानी स्थित प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य हिंदी पत्रकारिता के ऐतिहासिक योगदान को सम्मानित करना और बदलते दौर में पत्रकारिता की चुनौतियों व संभावनाओं पर मंथन करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ पत्रकार और लेखक श्री अरुण तिवारी के उद्घाटन भाषण से हुई। उन्होंने 1826 में पंडित जुगल किशोर शुक्ल द्वारा प्रकाशित पहले हिंदी समाचार पत्र ‘उदंत मार्तंड’ का उल्लेख करते हुए हिंदी पत्रकारिता के शुरुआती संघर्षों और समर्पण को याद किया।
मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध पत्रकारा व पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती मृणालिनी शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, “आज जब सूचना की गति पहले से कहीं अधिक तेज हो गई है, तब पत्रकारों की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है। हमें न केवल खबरों को तेज़ी से देना है, बल्कि उनकी प्रामाणिकता और सामाजिक प्रभाव का भी ध्यान रखना है।”
समारोह में युवा पत्रकारों के लिए एक संवाद सत्र का आयोजन भी किया गया, जिसमें उन्हें पत्रकारिता के नैतिक पक्ष, सोशल मीडिया की भूमिका, और फेक न्यूज़ की चुनौती जैसे मुद्दों पर विशेषज्ञों से विचार साझा करने का अवसर मिला।
कार्यक्रम के दौरान हिंदी पत्रकारिता में विशिष्ट योगदान देने वाले तीन पत्रकारों को ‘हिंदी पत्रकारिता गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया गया। सम्मानित पत्रकारों में शामिल थीं — श्री रामनाथ चौबे (राजनीतिक पत्रकारिता), श्रीमती सीमा वर्मा (ग्रामीण रिपोर्टिंग), और श्री विजय पाठक (न्यायिक रिपोर्टिंग)।
अंत में, प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री सुरेश मिश्रा ने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “हिंदी पत्रकारिता की आत्मा आज भी जनता की आवाज़ है। ऐसे आयोजनों से यह आत्मा और मजबूत होती है।”
कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित पत्रकारों और विद्यार्थियों के लिए एक सांस्कृतिक संध्या और हिंदी समाचार प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।