
हिमांशु दीक्षित ने जॉइन किया न्यूज9, एसोसिएट एडिटर की भूमिका संभालेंगे
नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु दीक्षित ने अपनी नई पारी की शुरुआत न्यूज9 के डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ की है। हिमांशु को यहां एसोसिएट एडिटर के पद पर नियुक्त किया गया है।
हिमांशु दीक्षित डिजिटल मीडिया और पत्रकारिता के क्षेत्र में एक जाना-पहचाना नाम हैं। उन्होंने अब तक कई प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ काम करते हुए राजनीति, समाज और डिजिटल कंटेंट के विभिन्न पहलुओं पर अपनी पकड़ बनाई है।
न्यूज9 के साथ उनकी यह नई पारी संस्थान के डिजिटल प्लेटफॉर्म को और सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएगी। सहयोगियों और मीडिया जगत से उन्हें इस नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं मिल रही हैं।