
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पत्रकारिता और जनसंचार के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय ने ‘लेफ्टिनेंट ज्ञान सिंह बिष्ट कॉलेज ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन’ की स्थापना की है। यह कॉलेज न सिर्फ प्रदेश बल्कि सम्पूर्ण उत्तर भारत में पत्रकारिता शिक्षा के नए मानक स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित भव्य उद्घाटन समारोह में सुभारती ग्रुप के संस्थापक और कुलाधिपति डॉ. अतुल कृष्ण ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “मीडिया आज के समय का सबसे प्रभावशाली माध्यम है। इस कॉलेज के माध्यम से हम छात्रों को ऐसी शिक्षा प्रदान करेंगे जो उन्हें पत्रकारिता की आधुनिक तकनीकों और मूल्यों से जोड़ेगी।”
उन्होंने आगे कहा कि यह संस्थान पत्रकारिता के पारंपरिक स्वरूप के साथ-साथ डिजिटल युग की चुनौतियों के अनुरूप विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करेगा। डॉ. कृष्ण ने मीडिया क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छुक युवा पीढ़ी को इस अवसर का लाभ उठाने की सलाह दी।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. हिमांशु एरेन ने कहा, “कॉलेज में छात्रों को डिजिटल मीडिया, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और फिल्म निर्माण जैसे क्षेत्रों में व्यावसायिक और व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। पाठ्यक्रमों में डिजिटल जर्नलिज्म, ब्रॉडकास्ट मीडिया, डॉक्यूमेंट्री मेकिंग, यूट्यूब प्रोडक्शन, पब्लिक रिलेशन और कंटेंट क्रिएशन जैसे विषय शामिल किए गए हैं, जो उन्हें मल्टी-स्किल्ड मीडिया प्रोफेशनल बनाएंगे।”
कॉलेज की कमान वरिष्ठ मीडिया प्रोफेशनल श्री शील शुक्ला को सौंपी गई है, जिन्हें डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। प्रो. एरेन ने विश्वास जताया कि श्री शुक्ला के नेतृत्व में यह संस्थान छात्रों को पत्रकारिता के उच्चतम मानकों से जोड़ते हुए उन्हें भविष्य की मीडिया चुनौतियों के लिए तैयार करेगा।
यह कॉलेज न केवल तकनीकी दक्षता बल्कि पत्रकारिता के नैतिक मूल्यों की शिक्षा देकर एक संतुलित और जागरूक मीडिया कर्मी तैयार करने की दिशा में अग्रसर है। यह पहल उत्तराखंड के शैक्षिक परिदृश्य में एक ऐतिहासिक कदम है, जो भविष्य में संपूर्ण उत्तर भारत में पत्रकारिता शिक्षा का एक प्रमुख केंद्र बन सकता है।