
नई दिल्ली। मीडिया जगत से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है। प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल एनडीटीवी (NDTV) ने वरिष्ठ पत्रकार सचिन सिंह को एग्जिक्यूटिव एडिटर (असाइनमेंट) की जिम्मेदारी सौंपी है। यह नियुक्ति चैनल की संपादकीय मजबूती और रिपोर्टिंग नेटवर्क को और धार देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
सचिन सिंह को पत्रकारिता के क्षेत्र में 17 साल से अधिक का अनुभव है और उन्होंने अपने करियर में इंडिया टुडे ग्रुप, टाइम्स नाउ, न्यूजएक्स, डीडी न्यूज और वॉयस ऑफ इंडिया जैसे प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम किया है। वे खबरों की खोज, विश्लेषण और प्रसारण के हर स्तर पर माहिर माने जाते हैं।
एनडीटीवी के आंतरिक मेल के मुताबिक, सचिन सिंह खोजी पत्रकारिता, न्यूजरूम मैनेजमेंट और संपादकीय दिशा-निर्देशन में विशेष दक्षता रखते हैं। उन्होंने अपने करियर में कई बड़ी एक्सक्लूसिव स्टोरीज़ की अगुवाई की है और रिपोर्टिंग टीमों को रणनीतिक रूप से संचालित किया है।
सचिन ने टीवी और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म्स पर कई अहम खबरों की व्यापक कवरेज सुनिश्चित की है, जिससे उनकी बहुआयामी कार्यशैली और नेतृत्व क्षमता का परिचय मिलता है। उनके इस अनुभव का फायदा एनडीटीवी को खासकर आगामी चुनावी सीज़न और बड़े राष्ट्रीय मुद्दों की कवरेज में मिलेगा।
मीडिया इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि यह कदम एनडीटीवी को संपादकीय तौर पर और भी मजबूत बनाएगा, खासकर ऐसे समय में जब न्यूज़रूम की पारदर्शिता, विश्वसनीयता और रिपोर्टिंग की गुणवत्ता पर लगातार सवाल उठते रहे हैं।
एनडीटीवी में इस नई नियुक्ति के बाद आने वाले दिनों में रिपोर्टिंग स्ट्रैटजी और न्यूज़ प्रेजेंटेशन में भी नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं।