• July 27, 2024

वरिष्ठ पत्रकार महेन्द्र सेंगर बनेंगे लखपति जीता था मजीठिया केस

मजीठिया का केस जीतने वाले बेरोजगार महेन्द्र सेंगर बनेंगे लखपति 

बेरोजगारी और आर्थिक रूप से परेशान वरिष्ठ पत्रकार महेन्द्र सेंगर ने मजीठिया के केस में विजयश्री प्राप्त कर ली है। अब वे लखपति की श्रेणी में आने वाले हैं, क्योंकि मजीठिया के बकाया वेतन की राशि के रूप में उन्हें 313156 रुपए मिलेंगे।

वरिष्ठ अभिभाषक वाडिया व नई दुनिया के मजीठिया क्रांतिकारी धर्मेन्द्र हाडा ने बताया कि इंदौर नई दुनिया इंदौर में जूनियर सब एडिटर के पद पर 2012 तक पदस्थ रहे  महेन्द्र सिंह सेंगर ने मजीठिया बकाया वेतनमान के लिए कोर्ट की शरण ली थी, जिस पर इंदौर श्रम न्यायालय के न्यायाधीश ने  23 जुलाई को अवार्ड पारित कर श्री सेंगर को  बकाया वेतन अंतर एवं अन्य लाभ 11-11-2011 से  अक्टूबर 2012  तक का 286,756 एवं अंतरिम राहत राशि जनवरी 2010 से अक्टूबर 2011 तक का रुपए 26400 के साथ ही वाद व्यय 3000 रुपए देने का निर्णय सुनाया है। ये अवॉर्ड की संपूर्ण राशि एक माह में श्री महेन्द्र सिंह सेंगर को देने के आदेश कार्ट ने दिया है।

नहीं थे केस लगाने के पक्ष में

आपको बता दें कि महेन्द्र सेंगर मजीठिया वेतन मान का बकाया वेतन पाने के लिए केस लगाने के पक्ष में नहीं थे। उन्हें मेरे व्दारा बार-बार समझाया गया, लेकिन वे मानते नहीं थे। उनका कहना था मात्र 2-3 साल का मजीठिया बकाया क्या मिलेगा। जब उन्हें समझाया गया कि 1-2 लाख रुपए मिल सकता है तो बड़ी मुश्किल से माने और उसके बाद उन्हें वाडियाजी से मिलवाकर मजीठिया का केस दायर किया गया। इसके बाद भी सेंगर तारीख पर जाने में आना-कानी करते थे,  क्योंकि नौकरी छूटने के बाद वे आर्थिक रूप से कमजोर हो चुके थे। उन्हें समझाया गया कि आप को जब पैसा मिलेगा तभी वरिष्ठ अभिभाषक वाडियाजी को पैसा देना आप केस तो पूरी जी-जान से लड़ो। उसके बाद सेंगरजी ने बयान दिए और क्रास भी किया और आज नतीजा यह रहा कि सेंगर करोड़पति बनने की डगर पर खड़े हैं। 

इन साथियों ने की थी आर्थिक मदद

सेंगरजी नौकरी नहीं होने से बेरोजगारी में जीवन यापन कर रहे थे और मानसिक रूप से टूट चुके थे। उनकी आर्थिक दशा को लेकर इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविन्द तिवारीजी से भी चर्चा की गई थी, उसके बाद उन्होंने उन्हें आर्थिक रूप से मदद और राशन कीट उपलब्ध कराई थी। इतना ही नहीं वरिष्ठ पत्रकार कीर्ति राणाजी और अंकुर जायसवालजी व प्रवीण खालीवालजी से भी उन्हें राशन की मदद दिलाई थी।  अतः साथियों मजीठिया भले ही कितने भी वर्ष का हो उसे केस लगाकर अपना अधिकार प्राप्त होने से पीछे ना हठे। क्योंकि मजीठिया का पैसा मिलना है और इसे लेने से हमें कोई रोक नहीं सकता। अब सेंगरजी के केस में आरआरसी जारी करने की कार्रवाई एक माह बाद की जाएगी। अवार्ड की कापी धर्मेन्द्र हाडाजी शीघ्र उपलब्ध कराएंगे जो आपके सामने होगी।
जय मजीठिया

मनोज कुमार शर्मा 


भड़ास 2मीडिया भारत का नंबर 1 पोर्टल हैं जो की पत्रकारों व मीडिया जगत से सम्बंधित खबरें छापता है ! पत्रकार और मीडिया जगत से जुडी और शिकायत या कोई भी खबर हो तो कृप्या bhadas2medias@gmail.com पर तुरंत भेजे अगर आप चाहते है तो आपका नाम भी गुप्त रखा जाएगा क्योकि ये भड़ास2मीडिया मेरा नहीं हम सबका है तो मेरे देश के सभी छोटे और बड़े पत्रकार भाईयों खबरों में अपना सहयोग जरूर करे हमारी ईमेल आईडी है  bhadas2medias@gmail.com आप अपनी खबर व्हाट्सप्प के माध्यम से भी भड़ास2मीडिया तक पहुंचा सकते है हमारा no है  09411111862 धन्यवाद आपका भाई संजय कश्यप भड़ास2मीडिया संपादकvar /*674867468*/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related post

Share