
प्रशांत त्यागी ने ‘ईटीवी भारत’ को कहा अलविदा, अब ‘इंडिया टीवी’ के साथ नई पारी की शुरुआत
नई दिल्ली। मीडिया जगत में अपने बेहतरीन काम और तेजतर्रार रिपोर्टिंग के लिए पहचान बनाने वाले पत्रकार प्रशांत त्यागी ने अब अपने करियर में एक नया मोड़ लिया है। उन्होंने ‘ईटीवी भारत’ को अलविदा कह दिया है और अब ‘इंडिया टीवी’ के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत की है।
सूत्रों के मुताबिक, प्रशांत त्यागी ने ईटीवी भारत में लंबे समय तक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए कई अहम खबरें और विशेष रिपोर्टें कीं। उनकी शैली और बेबाक सवाल पूछने की आदत ने उन्हें दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय बनाया।
अपने फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रशांत ने कहा, “ईटीवी भारत मेरे लिए एक स्कूल की तरह रहा, जहां मैंने बहुत कुछ सीखा। अब समय है कुछ नया करने का, इसलिए ‘इंडिया टीवी’ के साथ जुड़कर अपने अनुभवों को और निखारना चाहता हूं। उम्मीद है कि दर्शकों का वही प्यार और सहयोग मुझे यहां भी मिलेगा।”
बताया जा रहा है कि ‘इंडिया टीवी’ में प्रशांत त्यागी को एक अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है, जहां वे अपनी तेज़ रिपोर्टिंग और गहन विश्लेषण से चैनल की साख को और ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास करेंगे।
मीडिया जगत में उनके इस कदम को सकारात्मक माना जा रहा है और साथी पत्रकारों व शुभचिंतकों ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लगा दिया है।