
नई दिल्ली। न्यूज़ चैनल एनडीटीवी (NDTV) ने अपने निदेशक मंडल की बैठक में राइट्स इश्यू (Rights Issue) के जरिए 400 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी है। यह निर्णय आज 2 सितंबर 2025 को हुई बोर्ड मीटिंग में लिया गया।
इस प्रस्ताव के तहत कंपनी मौजूदा शेयरधारकों को नए शेयर खरीदने का अवसर देगी। प्रत्येक शेयर का अंकित मूल्य 4 रुपये होगा, जो एनडीटीवी की वर्तमान इक्विटी संरचना के अनुरूप है। हालांकि, इश्यू प्राइस, अधिकार अनुपात, रिकॉर्ड डेट और भुगतान शेड्यूल जैसी अहम शर्तों पर अंतिम फैसला 8 सितंबर 2025 को होने वाली अगली बैठक में लिया जाएगा।
जुटाई गई राशि का उपयोग
एनडीटीवी ने कहा है कि राइट्स इश्यू से मिली पूंजी का इस्तेमाल—
-
बैलेंस शीट मजबूत करने,
-
कर्ज घटाने,
-
ब्रांडिंग और कंटेंट में निवेश करने,
-
तथा भारत और विदेशों में वितरण नेटवर्क का विस्तार करने के लिए किया जाएगा।
निवेशकों के लिए असर
मौजूदा शेयरधारकों को इस इश्यू में पहले निवेश का अधिकार मिलेगा। यदि वे हिस्सा नहीं लेते तो उनकी हिस्सेदारी घट (Dilution) सकती है।
-
सकारात्मक पहलू: राइट्स इश्यू आम तौर पर छूट पर होता है, जिससे निवेशक अपनी हिस्सेदारी बनाए रख सकते हैं। अदाणी समूह जैसे मजबूत प्रवर्तक का समर्थन भी कंपनी की स्थिरता को लेकर भरोसा बढ़ाता है।
-
नकारात्मक पहलू: एनडीटीवी हाल में घाटे से जूझी है और मीडिया क्षेत्र अत्यधिक प्रतिस्पर्धी है, जिससे कुछ निवेशक अतिरिक्त निवेश से बच सकते हैं।
अदाणी समूह की भूमिका
अदाणी समूह के पास एनडीटीवी में करीब दो-तिहाई हिस्सेदारी है। विशेषज्ञों का मानना है कि समूह राइट्स इश्यू में अपनी पूरी हिस्सेदारी खरीदेगा और यदि खुदरा निवेशकों की भागीदारी सीमित रही तो वह बची हुई हिस्सेदारी भी ले सकता है। इस स्थिति में कंपनी पर अदाणी समूह का नियंत्रण और मजबूत हो जाएगा।
आगे का परिदृश्य
बाजार विशेषज्ञ मानते हैं कि यह कदम कंपनी के वित्तीय स्वास्थ्य को मजबूत कर सकता है, लेकिन छोटे निवेशकों के सामने यह चुनौती भी होगी कि वे अपनी हिस्सेदारी बचाने के लिए नई पूंजी लगाने का जोखिम उठाएँ या नहीं।
आपकी कोई भी बात, देश में पत्रकारों से सम्बंधित खबर, सूचनाएं, किसी भी खबर पर अपना पक्ष, अगर कोई लीगल नोटिस है मेल के जरिए भेजे bhadas2medias@gmail.com
नोट – अगर आपके फोन में लिंक ना खुले तो इस नंबर को सेव कर ले लिंक खुल जाएगा इसलिए बताया जा रहा है कि कुछ पत्रकार भाईयों की शिकायत है कि लिंक नहीं खुल रहा है