
हेमा सिंह रेंस बनीं टीवी टुडे नेटवर्क की स्वतंत्र निदेशक, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मिली मंजूरी
नई दिल्ली।
भारत के प्रमुख मीडिया समूह टीवी टुडे नेटवर्क लिमिटेड ने रणनीतिक संचार और नेतृत्व क्षेत्र में तीन दशकों से अधिक का अनुभव रखने वाली विशेषज्ञ हेमा सिंह रेंस को कंपनी का गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है। यह नियुक्ति अब औपचारिक रूप से प्रभाव में आ गई है, जिसे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (MIB) और शेयरधारकों की मंजूरी प्राप्त हो चुकी है।
नियुक्ति की प्रक्रिया और औपचारिकताएं:
हेमा सिंह रेंस की नियुक्ति की घोषणा 11 फरवरी 2025 को की गई थी, जो शेयरधारकों की स्वीकृति और MIB की अनुमति के अधीन थी।
इसके पश्चात, 26 मार्च 2025 को संपन्न पोस्टल बैलट प्रक्रिया में शेयरधारकों ने इस प्रस्ताव को आवश्यक बहुमत से मंजूरी दी।
28 मई 2025 को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की स्वीकृति मिलते ही यह नियुक्ति औपचारिक रूप से प्रभावी हो गई।
पांच वर्ष का कार्यकाल, स्पष्ट भूमिका:
टीवी टुडे नेटवर्क ने स्पष्ट किया है कि हेमा सिंह रेंस को 28 मई 2025 से अगले पांच वर्षों के लिए स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। साथ ही यह भी उल्लेख किया गया है कि उनका कंपनी के किसी मौजूदा निदेशक से कोई पारिवारिक या पेशेवर संबंध नहीं है, जो उनकी निष्पक्षता और स्वतंत्रता को रेखांकित करता है।
हेमा सिंह रेंस: एक अनुभवी रणनीतिकार और ब्रांड विशेषज्ञ
हेमा सिंह रेंस को सार्वजनिक और निजी क्षेत्र, कूटनीतिक मिशनों, अंतरराष्ट्रीय संस्थानों तथा मीडिया-संचार के क्षेत्र में विविध अनुभव प्राप्त हैं। उन्होंने कई राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर के कार्यक्रमों का नेतृत्व किया है, जिनमें सरकार, कॉरपोरेट जगत और जनसंचार माध्यमों की सक्रिय भागीदारी रही है।
उनकी विशेषज्ञता निम्नलिखित क्षेत्रों में मानी जाती है:
-
ब्रांड निर्माण और पुनर्संरचना (Brand Transformation)
-
रणनीतिक स्थिति निर्धारण (Strategic Positioning)
-
लक्षित संप्रेषण (Targeted Messaging)
-
मापनीय मार्केटिंग रणनीतियाँ (Measurable Marketing Strategies)
-
टीम नेतृत्व और नवाचार (Team Leadership & Innovation)
उन्हें एक ऐसी रणनीतिकार के रूप में जाना जाता है जो परिवर्तन को गति देती हैं, नवाचार की हिमायती हैं, और टीम को लगातार प्रेरित करती हैं। उन्होंने सरकारी विभागों, उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडलों, मीडिया मंचों और अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर संवाद और कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की है।
नियामकीय पारदर्शिता सुनिश्चित
टीवी टुडे नेटवर्क लिमिटेड ने नियामकीय मानकों का पालन करते हुए इस नियुक्ति की सूचना भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों को भी दे दी है। यह कदम कॉर्पोरेट गवर्नेंस और पारदर्शिता की दिशा में कंपनी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।
निष्कर्ष:
हेमा सिंह रेंस की नियुक्ति को मीडिया उद्योग के लिए एक सशक्त रणनीतिक कदम माना जा रहा है। उनके अनुभव और दृष्टिकोण से टीवी टुडे नेटवर्क को न केवल ब्रांडिंग और संचार स्तर पर बल मिलेगा, बल्कि यह नियुक्ति मीडिया संगठनों में स्वतंत्र और पेशेवर नेतृत्व की आवश्यकता को भी दर्शाती है।