हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में ड्रग इंस्पेक्टर ने चलाया चेकिंग अभियान लाइसेंस न दिखाये जाने पर पांच मेडिकल स्टोर और दो क्लोनिक किये सीज

 हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में ड्रग इंस्पेक्टर ने चलाया चेकिंग अभियान लाइसेंस न दिखाये जाने पर पांच मेडिकल स्टोर और दो क्लोनिक किये सीज

आज धर्मनगरी हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ मिलकर हरिद्वार की ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती द्वारा नशीली दवाइयां की विकृति की मिल रही शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई जिस दौरान मौके पर कोई भी अवैध नारकोटिक ड्रग तो बरामद नहीं हुई लेकिन मेडिकल स्टोर जब चेक किए गए तो उनमें से पांच मेडिकल स्टोर अपने लाइसेंस दिखने में असमर्थ दिखाई दिए वहीं दो क्लीनिक पर कोई भी दस्तावेज नहीं पाए गए जिनको मौके पर ही हरिद्वार की ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती द्वारा बंद कराया गया जानकारी देते हुए हरिद्वार की ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि आज हरिद्वार के एसएसपी द्वारा हरिद्वार में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें सिडकुल थाना क्षेत्र में आज कई मेडिकल स्टोर्स और क्लीनिक पर छापेमारी की गई जिसमें पांच मेडिकल स्टोर और दो क्लिनिको को सील किया गया है। और उन्हें दो दिन के अंदर अपने कागजात ऑफिस में पेश करने को कहा गया है अन्यथा उनके खिलाफ आगे की नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।वही ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि इस अभियान को लगातार हमारे द्वारा आगे भी जलाया जाएगा। समय-समय पर क्षेत्र बदलकर पुलिस की मदद से अब इस अभियान को गांव में चलाया जाएगा जहां पर बिना लाइसेंस के कई क्लीनिक और मेडिकल चलने की शिकायतें लगातार मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *