हरिद्वार के ट्रांसपोर्ट कारोबारियों ने वाहनों की फिटनेस के लिए प्राइवेट फिटनेस सेंटर खोलने का विरोध किया है। देवभूमि हरिद्वार ट्रांसपोटर्स महासंघ से जुड़े ट्रांसपोर्ट कारोबारियों ने हरिद्वार सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया और सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर राज्य सरकार से हरिद्वार में सरकारी फिटनेस सेंटर खोलने की मांग की। ट्रांसपोर्ट कारोबारियों ने विरोध करते हुए कहा है कि राज्य सरकार द्वारा केवल हरिद्वार जिले में प्राइवेट फिटनेस सेंटर खोलकर मैदानी क्षेत्र के लोगों की उपेक्षा की है। प्राइवेट फिटनेस सेंटर से भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी को बढ़ावा मिलेगा। जिसे बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ट्रांसपोर्ट कारोबारियों ने सरकार से हरिद्वार एआरटीओ कार्यालय में सरकारी फिटनेस सेंटर खोलने की मांग की हैं। अगर मांगे पूरी नही हुई तो ट्रंसपोर्ट से जुड़े कारोबारी आगे उग्र आंदोलन करेंगे।