
मोदी-राहुल की माताओं को गाली देने वालों के खिलाफ वरिष्ठ पत्रकार एल.एन. शीतल पहुंचे थाने, की सख्त कार्रवाई की मांग
भोपाल। वरिष्ठ पत्रकार एल.एन. शीतल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की माताओं के खिलाफ सार्वजनिक मंचों और सोशल मीडिया पर अभद्र व अशोभनीय टिप्पणियां करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई है। इस संबंध में उन्होंने मिसरोद थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए दोषियों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की अपील की।
अपनी शिकायत में शीतल ने उल्लेख किया कि 28 अगस्त को दरभंगा (बिहार) में कांग्रेस की एक जनसभा के दौरान रफीक रज़ा उर्फ़ राज़ा नामक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के प्रति अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर नरेंद्र सिंह नामक व्यक्ति ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां कीं।
शीतल ने कहा कि इस तरह की भाषा समाज में वैमनस्य और विभाजन को बढ़ावा देती है। उन्होंने जोर देते हुए कहा—
“ईश्वर के बाद मां का स्थान सबसे ऊँचा माना गया है। किसी भी व्यक्ति को, खासकर प्रधानमंत्री और विपक्ष के शीर्ष नेताओं की माताओं-बहनों को इस तरह सार्वजनिक रूप से गाली देना घोर निंदनीय है। ऐसे दोषियों को उनके कुकृत्यों के लिए कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।”
पत्रकार ने पुलिस से आग्रह किया है कि इन दोनों मामलों को संज्ञान में लेते हुए संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया जाए और कानून के तहत सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
इस कदम के बाद पत्रकारिता जगत और सामाजिक संगठनों में भी शीतल के रुख की सराहना की जा रही है। लोगों का कहना है कि यह केवल नेताओं का नहीं बल्कि पूरे समाज में मातृत्व और महिला सम्मान की रक्षा का सवाल है।
आपकी कोई भी बात, देश में पत्रकारों से सम्बंधित खबर, सूचनाएं, किसी भी खबर पर अपना पक्ष, अगर कोई लीगल नोटिस है मेल के जरिए भेजे bhadas2medias@gmail.com
नोट – अगर आपके फोन में लिंक ना खुले तो इस नंबर को सेव कर ले लिंक खुल जाएगा इसलिए बताया जा रहा है कि कुछ पत्रकार भाईयों की शिकायत है कि लिंक नहीं खुल रहा है