पत्रकार बना हत्यारा पहले की प्रेमिका की हत्या, फिर करदी लापता होने की शिकायत दर्ज
महाराष्ट्र। पुणे में पुलिस ने एक पत्रकार को प्रेमिका के हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, अगस्त महीने में महिला पत्रकार गुम होने की शिकायत आरोपी ने दर्ज कराई थी। इसके बाद से ही पुलिस मामले की जांच कर रही थी। जांच में पता चला था कि युवती के हत्या कर लाश ठिकाने लगाने के बाद आरोपी स्वयं पुलिस के पास आया था और उसने उसके गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि मृतक युवती आरोपी के नाम पर अपने पिता से प्लैट और जेवरात की मांग कर रही थी। इस बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता रहा था। आरोप है कि घटना के दिन यानी 3 अगस्त को आरोपी ने कथित तौर पर प्रेमिका के घर पर पहुचा और आरोपी प्रेमी जबरदस्ती प्रेमिका को अपने साथ भोर नदी के पास ले गया। वहां उसने पहले तो प्रेमिका की हत्या की। फिर शव को भोर नदी के पास जंगल में फेंक आया था। बाद में पुलिस थाने आकर प्रेमिका के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी पत्रकार ने पुलिस को बताया की उसकी प्रेमिका अपने पिता से मेरे नाम पर जेवरात और फ्लैट की मांग करती थी। मैं उसकी इस बात को सपोर्ट नहीं करता था। इस बात पर वह बार बार मुझे प्रताड़ना के केस में फंसाने की धमकी देती थी। फिर मैंने ही उसकी हत्या कर दी और शव को भोर नदी के पास जंगल में फेंक दिया था।
var /*674867468*/