
एटा में रफ्तार न्यूज़ चैनल के एक पत्रकार द्वारा युवक के अपहरण और जानलेवा हमले का मामला सामने आने के बाद कोतवाली नगर पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया। पुलिस ने आरोपी पत्रकार को गिरफ्तार कर नगर से लेकर जेल तक पैदल मार्च कराया। इस कार्रवाई को देख कर इलाके में सनसनी फैल गई और अपराधियों में दहशत का माहौल बन गया।
मामला कुछ दिन पहले का है, जब रफ्तार चैनल में कार्यरत पत्रकार ने अपनी बलेनो कार से एक युवक का कथित तौर पर अपहरण कर लिया था। आरोप है कि युवक को जबरन कार में बैठाकर सुनसान जगह ले जाया गया, जहां उसके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित युवक किसी तरह पुलिस तक पहुंचा और पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली नगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आरोपी पत्रकार को हथकड़ी लगाकर थाने से नगर के मुख्य बाजार होते हुए जेल तक पैदल मार्च कराया गया।
पुलिस की इस कार्रवाई को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़क पर जमा हो गए। कई लोगों ने इस कदम की सराहना की, तो कुछ लोग हैरान रह गए कि एक पत्रकार द्वारा ऐसा घिनौना अपराध किया जा सकता है।
कोतवाली नगर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अपहरण, मारपीट और धमकाने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा, “कानून से बड़ा कोई नहीं है। चाहे पत्रकार हो या कोई और, अपराध करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।”
इस घटना के बाद पत्रकारिता जगत में भी हलचल मच गई है। कई पत्रकार संगठनों ने आरोपी की कड़ी निंदा की और स्पष्ट किया कि ऐसा अपराध करने वाला पत्रकार की गरिमा को ठेस पहुंचाता है।
फिलहाल आरोपी जेल में बंद है और मामले की जांच जारी है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।
रिपोर्ट:-वैभव वार्ष्णेय एटा
मोब:-8006209854