नोएडा ब्लैकमेलिंग केस: न्यूज़ एंकर शाजिया निसार और आदर्श झा की न्यायिक हिरासत बढ़ी, तीसरी आरोपी नसीम बानो की अग्रिम ज़मानत याचिका खारिज
नोएडा में 65 करोड़ रुपये की रंगदारी और ब्लैकमेलिंग के सनसनीखेज मामले में फंसे टीवी न्यूज़ एंकर्स शाजिया निसार और आदर्श झा को एक और बड़ा झटका लगा है। गौतम बुद्ध नगर की अदालत ने सोमवार को दोनों की न्यायिक हिरासत को आगामी 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। दोनों फिलहाल गौतम बुद्ध नगर जिला कारागार में बंद हैं और इससे पहले उनकी जमानत याचिकाएं भी अदालत ने सख्ती से खारिज कर दी थीं।
सूत्रों के अनुसार, शाजिया और आदर्श पर एक कारोबारी से कथित रूप से करोड़ों रुपये की रंगदारी मांगने, ब्लैकमेल करने और उसका वीडियो बनाकर सार्वजनिक करने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप हैं। पुलिस की जांच में अब तक कई इलेक्ट्रॉनिक सबूत और बैंक लेनदेन की कड़ियाँ भी सामने आ चुकी हैं, जिससे मामले की परतें और गहराती जा रही हैं।
इस हाई-प्रोफाइल केस में एक और अहम नाम जुड़ा है—शाजिया की मां, नसीम बानो। उन्हें मामले की तीसरी आरोपी के तौर पर चिह्नित किया गया है। नसीम बानो ने गिरफ्तारी से बचने के लिए नोएडा सेशंस कोर्ट में अंतरिम अग्रिम ज़मानत की अर्जी लगाई थी, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि नसीम बानो की गिरफ्तारी अब कभी भी हो सकती है।
गौरतलब है कि इस मामले ने मीडिया जगत में हलचल मचा दी है, क्योंकि आरोपी दोनों एंकरों की सोशल मीडिया पर बड़ी मौजूदगी रही है और वे खुद को “सच की आवाज़” बताकर पत्रकारिता की आड़ में कथित उगाही का गोरखधंधा चला रहे थे। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या इस गिरोह में और भी नामचीन चेहरे शामिल हैं या कोई राजनीतिक-सामाजिक गठजोड़ भी इस रैकेट के पीछे है।
फिलहाल जांच जारी है और आने वाले दिनों में इस केस से जुड़ी कई और परतें खुलने की उम्मीद है।
आपकी कोई भी बात, देश में पत्रकारों से सम्बंधित खबर, सूचनाएं, किसी भी खबर पर अपना पक्ष, अगर कोई लीगल नोटिस है मेल के जरिए भेजे bhadas2medias@gmail.com या whatsapp पर मैसेज करे हमारा no है 9411111862
