जौनपुर: महिला पत्रकार से अभद्रता का आरोप, ग्राम प्रधान का बेटा हिरासत में
जौनपुर जिले के सुरेरी थाना क्षेत्र में एक महिला पत्रकार और ग्राम प्रधान परिवार के बीच विवाद ने तूल पकड़ लिया है। दैनिक भास्कर से जुड़ी स्थानीय पत्रकार अर्चना मिश्रा ने ग्राम प्रधान रामशिरोमणि राजभर और उनके पुत्र सूरज राजभर पर अभद्र व्यवहार और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और दोनों पक्षों को थाने बुलाकर पूछताछ की। प्राथमिक जांच के दौरान शांति भंग की आशंका को देखते हुए पुलिस ने ग्राम प्रधान के पुत्र सूरज राजभर को हिरासत में ले लिया और बाद में अदालत में पेश कर दिया। पुलिस ने सूरज के खिलाफ धारा 170, 126 और 135 (BNSS) के तहत कार्रवाई की है।
थाना प्रभारी का कहना है कि हालात पूरी तरह से नियंत्रण में हैं और किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस सतर्क है।
पत्रकार संगठनों का विरोध
घटना के सामने आने के बाद पत्रकार संगठनों में आक्रोश फैल गया। पत्रकारों ने इसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला करार देते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि पत्रकारिता की आड़ में किसी को डराना-धमकाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
स्थानीय प्रतिक्रिया
वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस ने फौरन कदम न उठाया होता तो मामला और गंभीर हो सकता था
आपकी कोई भी बात, देश में पत्रकारों से सम्बंधित खबर, सूचनाएं, किसी भी खबर पर अपना पक्ष, अगर कोई लीगल नोटिस है मेल के जरिए भेजे bhadas2medias@gmail.com
नोट – अगर आपके फोन में लिंक ना खुले तो इस नंबर 9411111862 को सेव कर ले लिंक खुल जाएगा इसलिए बताया जा रहा है कि कुछ पत्रकार भाईयों की शिकायत है कि लिंक नहीं खुल रहा है
