
कोलकाता में रिपब्लिक भारत के एंकर पर जानलेवा हमला, पत्रकारों की सुरक्षा पर उठे सवाल
कोलकाता। पार्क सर्कस जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में मंगलवार देर रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब रिपब्लिक बांग्ला के एंकर किशलय मुखर्जी पर धारदार हथियार से हमला किया गया। किशलय अपनी ड्यूटी खत्म कर चैनल दफ्तर से घर लौट रहे थे, तभी यह वारदात हुई।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, रास्ते में एक अज्ञात व्यक्ति ने उनका रास्ता रोककर पर्स छीनने की कोशिश की। किशलय ने साहस दिखाते हुए विरोध किया, तो हमलावर ने जेब से ब्लेड जैसा धारदार हथियार निकालकर उन पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। खून से लथपथ किशलय वहीं गिर पड़े। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में यह मामला लूटपाट का प्रतीत हो रहा है, लेकिन हर एंगल से जांच की जा रही है। खबर लिखे जाने तक आरोपी की पहचान नहीं हो सकी थी और न ही कोई गिरफ्तारी हो पाई थी। पुलिस आसपास के सभी CCTV फुटेज खंगाल रही है और संदिग्ध की तलाश जारी है।
इस घटना ने कोलकाता जैसे व्यस्त महानगर में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। खासकर पत्रकारों और आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है। मीडिया जगत में इस हमले के बाद गहरी नाराजगी और असुरक्षा का माहौल देखा जा रहा है।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, किशलय मुखर्जी की हालत अब खतरे से बाहर है, लेकिन उन्हें अभी चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि हमलावर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।