
गाज़ियाबाद। वरिष्ठ पत्रकार श्री पुण्य प्रसून वाजपेयी की माताजी श्रीमती कुसुम वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे 83 वर्ष की थीं। कुसुम जी पिछले कुछ समय से फेफड़ों की समस्या से जूझ रही थीं और लगातार इलाज चल रहा था। यशोदा हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, परंतु ऑक्सीजन का स्तर लगातार गिरने और हालत गंभीर होने के चलते वे आईसीयू में भर्ती रहीं। अंततः रविवार की रात उन्होंने अंतिम सांस ली।
परिजनों के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार आज प्रातः 11:30 बजे हिंडन श्मशान घाट पर किया जाएगा। परिवार, रिश्तेदार और नज़दीकी शुभचिंतक इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
कुसुम वाजपेयी जी अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं। उनके तीन पुत्र हैं, जिनमें सबसे छोटे पुत्र पुण्य प्रसून वाजपेयी देश के प्रख्यात पत्रकार और टीवी एंकर के रूप में जाने जाते हैं। दो बड़े पुत्र अपने-अपने कार्यक्षेत्र से सेवानिवृत्त हो चुके हैं, जिनमें से एक बैंक अधिकारी रहे हैं। पति का निधन वर्ष 2014 में ही हो गया था।
वह गाजियाबाद के वसुंधरा क्षेत्र में छोटे बेटे पुण्य प्रसून वाजपेयी के साथ रहती थीं। परिवार के लोग बताते हैं कि वे अपने सहज, सरल और स्नेहमयी स्वभाव के कारण सभी के बीच आदरणीय थीं। नाती-पोतों के साथ उनका गहरा जुड़ाव था, और उनके जाने से पूरे परिवार में गहरा शोक व्याप्त है।
पत्रकारिता जगत सहित अनेक सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक हस्तियों ने कुसुम वाजपेयी जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है। सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और शोकाकुल परिवार को इस गहन दुख को सहन करने की शक्ति प्राप्त हो।
आपकी कोई भी बात, देश में पत्रकारों से सम्बंधित खबर, सूचनाएं, किसी भी खबर पर अपना पक्ष, अगर कोई लीगल नोटिस है मेल के जरिए भेजे bhadas2medias@gmail.com
नोट – अगर आपके फोन में लिंक ना खुले तो इस नंबर को सेव कर ले लिंक खुल जाएगा इसलिए बताया जा रहा है कि कुछ पत्रकार भाईयों की शिकायत है कि लिंक नहीं खुल रहा है