नई दिल्ली। मीडिया इंडस्ट्री से एक अहम ख़बर सामने आई है। वरिष्ठ पत्रकार राजेश सरीन ने ज़ी मीडिया ग्रुप से इस्तीफा दे दिया है। लंबे समय तक चैनल से जुड़े रहने के बाद उनका जाना संपादकीय सर्किल में चर्चा का विषय बना हुआ है।
राजेश सरीन ‘टीवी18 ब्रॉडकास्ट लिमिटेड’, ‘स्टार इंडिया’, ‘बीसीसीएल’ (टाइम्स ग्रुप) और ‘एचटी मीडिया लिमिटेड’ अहम पदों पर काम कर चुके हैं और चैनल के डिजिटल और ब्रॉडकास्ट दोनों सेक्शन में उनकी मज़बूत पकड़ रही है। न्यूज़ प्रेजेंटेशन से लेकर कंटेंट प्लानिंग और ग्राउंड रिपोर्टिंग तक—उन्होंने अपने कार्यकाल में संस्थान के कई प्रोजेक्ट्स को दिशा दी।
सूत्रों के अनुसार, राजेश सरीन ने निजी कारणों और नई प्रोफेशनल संभावनाओं की खोज के चलते यह कदम उठाया है। हालांकि, यह भी चर्चा है कि वे जल्द ही किसी बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म या न्यूज नेटवर्क से जुड़ सकते हैं।
राजेश सरीन पत्रकारिता के उन चेहरों में से हैं जिन्होंने मीडिया इंडस्ट्री में लगातार बदलते ट्रेंड्स के बीच अपनी पकड़ बनाए रखी। ज़ी मीडिया में उन्होंने न केवल संपादकीय टीम को लीड किया बल्कि कई न्यूज़ इनिशिएटिव्स की शुरुआत में भी अहम भूमिका निभाई।
उनके इस्तीफे के बाद ज़ी मीडिया के कई सहयोगियों ने सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। एक वरिष्ठ सहयोगी ने लिखा— “राजेश सरीन न सिर्फ एक बेहतरीन पत्रकार हैं बल्कि एक सजग टीम लीडर भी हैं। उनकी कमी ज़रूर महसूस होगी।”
माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में राजेश सरीन अपनी नई भूमिका और प्लेटफॉर्म को लेकर आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं।
मीडिया इंडस्ट्री के लिए यह विदाई एक नई शुरुआत का संकेत है — जहां अनुभवी पत्रकार डिजिटल और स्वतंत्र मीडिया स्पेस में अपनी नई पहचान गढ़ रहे हैं।
आपकी कोई भी बात, देश में पत्रकारों से सम्बंधित खबर, सूचनाएं, किसी भी खबर पर अपना पक्ष, अगर कोई लीगल नोटिस है मेल के जरिए भेजे bhadas2medias@gmail.com
नोट – अगर आपके फोन में लिंक ना खुले तो इस नंबर 9411111862 को सेव कर ले लिंक खुल जाएगा इसलिए बताया जा रहा है कि कुछ पत्रकार भाईयों की शिकायत है कि लिंक नहीं खुल रहा है
