Kishtwar Encounter News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज जम्मू-कश्मीर में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. रैली से एक दिन पहले आतंकियों ने हमला कर दिया है. शुक्रवार की देर रात किश्तवाड़ जिले के छतरू इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसमे दो जवान शहीद हो गए हैं. जबकि दो अन्य घायल हो गए. किश्तवाड़ में अभी भी सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है.