• October 5, 2024

IAS Transfer News: देर रात 13 IAS अफसरों के ट्रांसफर, कई जिलों के DM बदले, देखें किसे कहाँ भेजा गया

 IAS Transfer News: देर रात 13 IAS अफसरों के ट्रांसफर, कई जिलों के DM बदले, देखें किसे कहाँ भेजा गया

IAS Transfer News: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल किया गया है. शुक्रवार देर रात योगी सरकार ने 13 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए हैं. कई जिलों के डीएम बदले गए हैं. जिनमे लखनऊ, प्रयागराज और मुजफ्फरनगर शामिल है. इसे लेकर आदेश जारी किया गया है. 

इन आईएएस अफसरों का हुआ ट्रांसफर 

आईएएस रविंद्र मंडेर(IAS Ravindra Mande) को प्रयागराज का डीएम बनाया गया है.

आगरा के डीएम आईएएस भानु चन्द्र गोस्वामी(IAS Bhanu Chandra Goswami) को राहत आयुक्त की जिम्मेदारी दी गयी है.

आईएएस अरविंद भंगारी(IAS Arvind Bhangari) को आगरा का डीएम बनाया गया है.

आईएएस नवनीत चहल(IAS Navneet Chahal) आजमगढ़ के डीएम बने है.

आईएएस उमेश मिश्रा(IAS Umesh Mishra) मुजफ्फरनगर के डीएम की ज़िम्मेदारी संभालेंगे.

आईएएस रविंद्र सिंह(IAS Ravindra Singh) को फतेहपुर का डीएम नियुक्त किया गया है.

बुलंदशहर के डीएम रहे सीपी सिंह (चंद्रप्रकाश सिंह) को राजधानी लखनऊ का डीएम बनाया गया है.

बरेली की नगर आयुक्त आईएएस निधि गुप्ता(IAS Nidhi Gupta) अमरोहा का डीएम बनाया गया है.

लखनऊ के डीएम सूर्यपाल सिंह गंगवार को वेटिंग में रखा गया है.

आईएएस घनश्याम मीणा को हमीरपुर में जिलाधिकारी नियुक्त किये गए हैं.

आईएएस दिनेश जौनपुर के नए डीएम बनाए गए. 

आजमगढ़ में आईएएस नवनीत चहल(IAS Navneet Chahal) को डीएम बनाया गया. 

प्रयागराज विकास प्राधिकरण के वीसी अरविन्द चौहान को शामली का डीएम बनाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related post

Share