पत्रकारों के विज्ञापन की राशि डकार रहे पूर्व मंत्री के खास नेता जी वं साथी
हरिद्वार नगर सीट से प्रत्याशी पूर्व मंत्री के खास आदमी नेता जी एवं उनका एक साथी चुनाव आते ही अपनी अहम भूमिका निभाने में दिन रात लगे हुए हैं आलम यह है कि पत्रकारों को मिलने वाले विज्ञापन की राशि यह दोनों लोग मिलकर डकार रहे हैं। और पत्रकारों को भाजपा कार्यालय के चक्कर लगाते हुए दिन-रात देखा जा रहा है लखनऊ में एक महिला द्वारा अपनी फजीहत करा चुके नेता बाबू अभी अपने कर्मों से बाज नहीं आ रहे हैं और साथ में पूर्व आईएएस अधिकारी से दुत्कार खा चुके नेता जी के साथी भी इस कार्य में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। जहां पूर्व मंत्री अपने चुनाव प्रचार में दिन-रात व्यस्त है वही यह दोनों गुरु घंटाल पत्रकारों के विज्ञापन की राशि डकार रहे हैं और मंत्री जी को हिसाब देने के लिए फर्जी लिस्ट तैयार कर रहे हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि पिछले चुनाव में भी नेता बाबू द्वारा पत्रकारों का हक मारकर उन्हें चुना लगाया गया था और मंत्री जी के करीबी होने के कारण एवं मर्यादा से बंधे पत्रकार इस बात को चुपचाप सह गए थे। लेकिन अब कुछ पत्रकारों द्वारा इसका खुलकर विरोध किया जा रहा है। देखना यह होगा कि बेशर्मी की सीमा लांघ चुके यह दोनों गुरु घंटाल पत्रकारों को उनका हक देते हैं या उस राशि को अपनी रासलीला में उड़ाएंगे।
विक्की सैनी पत्रकार
var /*674867468*/